द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गृहप्रवेश सोसायटी में घरेलू सहायिका ने मालिक को चपत लगा दी है। फ्लैट मालिक के घर से नौकरानी एक बैग लेकर गायब हो गई है, बैग में सोने के आभूषण थे। पीड़ित ने मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी घरेलू सहायिका की तलाश कर रही है।

अलमारी में रखा था बैग
सोसायटी में गौरव चैहान रहते है। उन्होंने फ्लैट में अलमारी के अंदर बैग रखा था। कुछ दिन पहले तक बैग अलमारी में था। अब बैग व उसमें रखे सारे आभूषण गायब है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर घरेलू सहायिका रीता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुरानी नौकरानी गई है घर
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके यहां लंबे समय से माया बतौर घरेलू सहायिका काम करती है। बीते दिनों माया एक महीने के लिए अपने गांव चली गई। उन्होंने रीता को काम पर रख लिया। पीड़ित का आरोप है कि नई घरेलू सहायिका रीता ने ही आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।