द न्यूज गली, नोएडा : जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी जावेद उर्फ जाविद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सेक्टर 63 पुलिस और अपराध शाखा की संयुक्त कार्रवाई के दौरान सूरजपुर के दुर्गा चौक से हुई।


जमीन का लालच देकर की धोखाधड़ी
मामला नोएडा के जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र का है। जहां आरोपी जावेद और उसके साथियों ने पीड़ितों को जमीन दिखाकर भरोसे में लिया। बाद में फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की ठगी की। जब पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।


लंबे समय से फरार था आरोपी
पुलिस का कहना है कि, जावेद उर्फ जाविद इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस की लगातार जांच और प्रयासों से आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


19 आरोपियों पर हो चुकी है कार्रवाई
जमीन धोखाधड़ी के इस मामले में अब तक कुल 19 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी संगठित तरीके से काम करते थे और पीड़ितों को विश्वास में लेकर फर्जी कागजात के माध्यम से ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस का कहना है कि ऐसे संगठित अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।