-पाइपलाइन डालकर पानी निकासी का किया इंतजाम
-हिंडन नदी में गिराया जा रहा है पानी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: हर समस्‍या का स्‍थाई हल संभव है लेकिन उसके लिए धरातल पर उतरकर काम करने की आवश्‍यकता होती है। ईकोटेक थ्री, हबीबपुर व कुलेसरा पिछले कई सालों से जलभराव की समस्‍या थी। बारिश के मौसम में फैक्‍ट्री, सड़क के साथ ही लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता था। लंबे समय से चली आ रही समस्‍या को पूरी तरह से निस्‍तारित करने का प्रयास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस व सुमित यादव ने किया और कर दिखाया। बारिश के पानी की निकासी के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पाइपलाइन का कार्य पूरा हो गया।

हिंडन में गिरेगा पानी
तेज बारिश से जलभराव की समस्या न हो, इसे देखते हुए प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस व सुमित यादव ने ईकोटेक 3 का मौके पर जायजा लिया और जल निकासी के लिए डाली गई पाइपलाइन को शुरू करा दिया है। हालांकि पैरापिट वॉल बनाने का कार्य बाकी है, जो कि बारिश खत्म होने के बाद किया जाएगा। बारिश का पानी ईकोटेक 3 से सीआईएसफ कैंप रोड और लखनावली होते हुए हिंडन नदी में गिराया जा रहा है। इससे इकोटेक थ्री और कुलेसरा में जलभराव की पुरानी समस्या हल हो गई। एसीईओ सुमित यादव ने ग्रेनो वेस्ट के निर्माणाधीन अंडरपास से लेकर गौड़ मॉल होते हुए इटैड़ा गोलचक्कर तक पैदल निरीक्षण किया। साथ ही उन्‍होंने परीचौक और एक्सपो मार्ट के आसपास के एरिया का जायजा लिया। उन्‍होंने टीम को जलभराव न होने देने और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।