-नाराज लोगों ने सोसायटी परिसर में पोस्टर के साथ किया प्रदर्शन
-लोगों ने बिल्डर से की बदहाल सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा सेक्टर 134 में स्थित जेपी कॉसमॉश सोसायटी के नाराज लोगों का बिल्डर के खिलाफ गुस्सा शनिवार को फूटा। नाराज लोगों ने सोसायटी परिसर में हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पुरुषों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। नाराज लोगों ने सुरक्षा बिल्डर नोएडा छोड़ो का नारा लगाया। इस दौरान लोगों ने बिल्डर प्रबंधन से मांग की कि सोसायटी में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। मांग पूरी न होने पर लोगों ने दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी दी।
Noida: सेक्टर 134 में स्थित जेपी कॉसमॉश सोसायटी के नाराज लोगों किया प्रदर्शन। निवासियों ने सुरक्षा बिल्डर नोएडा छोड़ो का लगाया नारा @GreaterNoidaW @CeoNoida pic.twitter.com/1UvMca72h5
— The News गली (@The_News_Gali) November 15, 2025
बढ़ा हुआ चार्ज वापस लेने की मांग
नाराज लोगों ने सोसायटी में काफी देर तक प्रदर्शन किया। सोसायटी के लोगों का कहना है कि सुविधाएं देने की बजाए बिल्डर प्रबंधन ने मेटेनेंस चार्ज बढ़ा दिया है। इस कारण लोगों की जेब पर काफी भार पड़ा है। मेटेनेंस चार्ज को बिना एओए की स्वीकृति के बढ़ाया गया। लोगों ने मांग की कि बढ़ाए गए चार्ज को वापस लिया जाए। साथ ही लोगों ने मांग की कि सोसायटी में डीजी बैकअप की सुविधा दी जाए, पेंट, प्लास्टर, लिफ्ट, लाइट व अन्य सुविधाओं को भी सही किया जाए।
