-प्राधिकरण अधिकारियों का दावा माह के अंत तक शुरू हो जाएगा कार्य

-मार्ग से प्रतिदिन गुजरते हैं लाखों वाहन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर-कासना मार्ग की हालत पिछले कई माह से खराब थी। जगह-जगह टूटी होने के साथ ही सड़क पर गड्ढे भी हो गए हैं। प्रमुख मार्ग होने के कारण से इससे प्रतिदिन लाखों की संख्‍या में वाहन गुजरते हैं। वाहन चालकों को परेशानी होने के साथ ही दुर्घटना का भी खतरा बना रहता था। लोगों के द्वारा सड़क की मरम्‍मत कराए जाने की मांग की जा रही थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि सड़क की मरम्‍मत का कार्य इसी माह से शुरू हो जाएगा। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) के सुझाव पर इस मार्ग के दो हिस्सों सूरजपुर घंटाघर चौक से एलजी गोलचक्कर और पी-3 गोलचक्कर से कासना तक की सड़क सही कराई जाएगी।

कराया था सर्वे

अधिकारियों ने बताया कि सड़क की मरम्मत का काम शुरू कराने से पहले सीआरआरआई से जांच कराई गई थी। उनकी टीम ने सड़क के दो हिस्सों सूरजपुर घंटाघर चौक से एलजी गोलचक्कर और सेक्टर पी-3 गोलचक्कर से कासना तक मरम्मत कराए जाने का सुझाव दिया था। सड़क निर्माण के लिए एजेंसी का चयन करने के साथ ही कार्य आदेश जारी हो गया है। उम्‍मीद है कि कुछ दिनों में काम शुरू हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि सीआरआरआई की जांच रिपोर्ट और सुझाव के आधार पर काम कराया जाएगा। निर्देश दिया गया है कि शहर की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए।