द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-113, नोएडा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए महज 24 घंटे के भीतर चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही पुलिस की सतर्कता और तकनीकी संसाधनों के कुशल उपयोग का उदाहरण है।

घटना 16 जून 2025 की है
एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-113 में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मोटरसाइकिल पैशन प्रो (रजिस्ट्रेशन नंबर: यूपी 16 एएन 1764) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली। जांच में मिले सुरागों के आधार पर 17 जून को एफएनजी सर्विस रोड, सेक्टर-119, नोएडा से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान प्रिंस यादव (पुत्र स्व. समरपाल, निवासी ग्राम पर्थला खंजरपुर, सेक्टर-122, थाना सेक्टर-113, गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र 22 वर्ष है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार, क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार निगरानी और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस त्वरित कार्रवाई से आम जनता में सुरक्षा की भावना और पुलिस पर भरोसा और भी मजबूत हुआ है।