-ट्यूबवेल ऑपरेटर की समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने की पंचायत
-अधिकारियों ने मांगों को जल्द मानने की कही बात
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ट्यूबवेल ऑपरेटरों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर पंचायत की। पंचायत में सभी मांगों को रखा गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा विकास प्रधान ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली ट्यूबवेल ऑपरेटर की समस्याओं को लेकर कई बार पहले भी आंदोलन हुआ है लेकिन प्राधिकरण के द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। संगठन ने चेतावनी दी यदि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो प्राधिकरण कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राम नयन यादव व महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने पंचायत में पहुंचकर कर्मचारियों की बकाया सैलरी तीन दिन में देने व जल्द ही सीईओ से वार्ता का आश्वासन दिया, जिसके बाद कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया।

यह है मांग
पंचायत की अध्यक्षता तेजवीर भगत एवं संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर ने किया। कर्मचारियों की मांग है कि सभी को समान वेतन, ईएसआई व पीएफ मिले। संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी ने कहा की अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो दोबारा अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा। इस मौके पर विनय तालान, ब्रजेश भाटी, कृष्ण नागर, सजय कसाना, नरेंद्र भाटी, राजकुमार सिंह, हरेंद्र नागर, अखिल भाटी, उमेश राणा, सोनू भाटी, जितेंद्र, इमरान खान, सीपी सोलंकी, भारत नागर, पिंटू भाटी सहित सहित अन्य लोग मौजूद थे।
