द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस ने ऐसे वाहन चोर को धर दबोचा है जो कि कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करता था। वह मौका पाकर वाहन चोरी की घटना को भी अंजाम देता था। जिस कंपनी में वह सुपरवाइजर था उसी कंपनी में खुद चोरी की गई कार का नंबर प्लेट बदलकर चलवाता था इससे उसको मोटी आमदनी होती थी। आरोपी के कब्जे से चोरी की दो कार बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी सुपरवाइजर चोर की पहचान योगेंद्र के रूप में हुई है। वह मूल रूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है।

सेक्टर 137 की कंपनी में था सुपरवाइजर
पुलिस ने बताया कि योगेंद्र नोएडा के सेक्टर 137 स्थित एक कंपनी में सुपरवाइर है। इसकों आर्टिगा नंबर एचआर 38 एएफ 9713 के साथ गिरफ्तार किया गया। नंबर ट्रैक करने पर फर्जी मिला। सख्ती से पूछताछ में बताया कि ये कार 27 फरवरी को थापर गेट के पास से चोरी की गई थी। लोकेशन ट्रैक न हो इसके लिए कार में लगा जीपीएस सिस्टम निकालकर फेंक दिया। साथ ही इसकी नंबर प्लेट निकाली और फर्जी नंबर प्लेट लगा दी। इसके बाद कार कंपनी में लगवा दी।

स्विफ्ट डिजायर भी बरामद
आरोपी के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार सेक्टर 55 से बरामद की गई। ये कार साल 2023 में पानी की टंकी के पास थाना सेक्टर 58 क्षेत्र से चोरी की थी। जिस पर भी फर्जी नंबर यूपी 14 एसटी 8075 की प्लेट लगा रखी थी। इन दोनों कारों का हुलिया बदलकर कंपनी में लगा दी। कंपनी में कारो से लॉजिस्टिक और स्टॉफ को लाने जाने में प्रयोग होने लगा। बतौर इन दोनों कारों से उसकी आमदनी हो रही थी। पुलिस इसका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।