-बाजार में उपलब्‍ध नकली पनीर को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क
-विभाग ने जांच के लिए पनीर के 7 नमूने भेजे लखनऊ प्रयोगशाला

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: थोड़े से पैसों की लालच में बाजार में मुनाफाखोर सक्रिय हैं। दुकानों पर नकली पनीर बेची जा रही है। नकली पनीर लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। खास बात है कि खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा पिछले लगभग एक साल में कराई गई जांच में 150 नमूनो में से 89 नमूने फेल हो गए। विभाग ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया है। विभाग ने दोबारा अभियान चलाकर पनीर के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं।

सात नमूने भेजे
हाल ही में पुलिस ने नोएडा में नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी थी। जिसके बाद से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग सतर्क हो गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर पनीर के नमूने एकत्र किए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सप्लाई वाहनों और दुकानों से पनीर के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला में भेजा गया है। टीम ने साई डेरी, सलीम डेरी, मंथ डेरी, शिव शक्ति डेयरी, मोहन डेयरी के अलावा पनीर लेकर आने वाले महिंद्रा पिकअप गाड़ियों को रोक कर नमूना एकत्र किया था।