-वीडियो के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
-तत्‍काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को किया गिरफ्तार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पशुओं के प्रति क्रूरता कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक व्‍यक्ति ने कुत्‍ते को रस्‍सी के सहारे ई ऑटो में बांधकर दूर तक घसीटा। घटना में कुत्‍ता गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क से गुजरने वाले एक व्‍यक्ति ने घटना का वीडि़यो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व भी एक व्‍यक्ति ने ई ऑटो में बांधकर कुत्‍ते को दूर तक घसीटा था।

डाढ़ा गांव का है आरोपित
वीडि़यो में दिख रहा है कि ई ऑटो चला रहे व्‍यक्ति ने पीछे कुत्‍ता बांध रखा था। जमीन पर घिसटने से कुत्‍ते को चोट लगी थी। कासना कोतवाली पुलिस ने ऑटो नंबर के आधार पर जांच शुरू की। जांच के बाद आरोपित नितिन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। वह डाढ़ा गांव का रहने वाला है। लोगों ने घटना की निंदा की है।