-सांप को देखकर परिवार के लोगों में व्याप्त हुआ डर
-कई घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांप
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा की एक खूबसूरत कोठी में बैठे लोग अचानक चिल्ला उठे। अपनी आंखों पर उन्हें सहसा विश्वास ही नहीं हुआ। जो सांप उन्हें दिख रहा था वह लगभग सात फिट लंबा था। परिवार के सभी लोग अलर्ट हो गए और घटना की सूचना वन विभाग को दी। कई घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा जा सका। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सांप का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।
Noida: नोएडा सेक्टर 51 की एक कोठी में लगी फैंसी लाइट में रेंगता दिखा सांप @GreaterNoidaW @CeoNoida @NOIDAAuthority1 pic.twitter.com/cB3LzPqVbi
— The News गली (@The_News_Gali) September 9, 2025
फैंसी लाइट में सांप
नोएडा सेक्टर 51 की कोठी के एक कमरे में बड़ी फैंसी लाइट लगाई गई है। जिससे ऊपर की तरफ पूरा नजारा आसमानी दिखता है। नीचे बैठा व्यक्ति यदि ऊपर देखता है तो उसे लगता है कि आसमान देख रहा है। उस फैंसी लाइट में लगभग सात फिट लंबा सांप दिख गया। बाहर निकलने ही जगह न मिलने के कारण सांप उसके अंदर ही रेंगने लगा। लोगों ने लाइट को खोलकर किसी प्रकार से सांप को पकड़ा।
