द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर गामा-1 में सोमवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक निजी अस्पताल की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

7 में से 5 घायल
जानकारी के अनुसार, शाम करीब सात बजे कुछ मजदूर फेलिक्स अस्पताल परिसर में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पुरानी दीवार भरभराकर ढह गई। दीवार की चपेट में आने से सात में से पांच मजदूर घायल हो गए, जबकि दो बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही बीटा-2 कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया।

जांच जारी है
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जांच में लापरवाही की बात सामने नहीं आई है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।