द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jewar Airport) की दिशा में यात्रा करने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के बीच वर्षों से लंबित सीधी कनेक्टिविटी का सपना अब साकार होने जा रहा है। शनिवार से इस महत्वपूर्ण कनेक्शन के लिए रोटरी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
1 साल में पूरा होगा काम
यह रोटरी जेवर के समीप जगनपुर और अफजलपुर गांवों की भूमि पर बनाई जा रही है, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ेगी। निर्माण का कार्य दोनों तरफ एनआईयू (NIU) के पीछे और एनआरआई सिटी के निकट एक साथ प्रारंभ कर दिया गया है। परियोजना को आगामी एक वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
वर्षों से लंबित थी यह मांग
उल्लेखनीय है कि 27 मई 2018 को जब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हुआ था, तभी से इस मार्ग को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग उठती रही है। वर्तमान में आगरा और जेवर की ओर से आने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल पर चढ़ने के लिए परी चौक तक जाकर लंबा चक्कर लगाते हैं। इससे ना केवल समय, बल्कि ईंधन की भी काफी बर्बादी होती है।
भूमि विवाद सुलझा, निर्माण को मिली हरी झंडी
इस कनेक्टिविटी को लेकर लंबे समय से भूमि अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर विवाद बना हुआ था। जगनपुर-अफजलपुर क्षेत्र के किसानों के साथ प्रशासन की कई दौर की बैठकों के बाद सहमति बनी और अंततः विवाद सुलझा लिया गया। अब जब नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, तो यह कनेक्टिविटी और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।
हरियाणा और पश्चिमी यूपी के शहरों को मिलेगा सीधा लाभ
रोटरी निर्माण के पूर्ण होने के बाद हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत तथा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और हापुड़ जैसे क्षेत्रों से आने-जाने वाले वाहनों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब इन क्षेत्रों से यात्री और मालवाहक वाहन बिना परी चौक के चक्कर लगाए सीधे यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे।
