-गाड़ी टच होने का विरोध करने पर दी थी धमकी
-सोशल मीडि़या पर वायरल हुआ घटना का वीडि़यो

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: छोटी-छोटी बातें अक्‍सर बड़ा रूप अख्तियार कर लेती हैं, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। गाड़ी टच होने का विरोध करने पर एक महिला उग्र हो गई, उसने विरोध करने वाले को मारने का प्रयास किया। साथ ही धमकी भी दी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को हिरासत में ले लिया। साथ ही कार भी जब्‍त कर ली। घटना का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।

महिला ने कहा ठोकती हूं
वायरल वीडि़यो में दिख रहा है कार से उतर कर एक महिला किसी व्‍यक्ति को मारने का प्रयास कर रही है। वहां पर खड़ा एक व्‍यक्ति महिला को ऐसा करने से रोकता है। जिसके बाद महिला अपनी कार में बैठने के लिए जाने के दौरान उस व्‍यक्ति को गाली देती है और कहती है कि गाड़ी हटा नहीं तो ठोकती हूं। वीडि़यो में दिख रहा है कि किनारे खड़े एक व्‍यक्ति की कार में महिला की कार टच हो गई थी। जिसके बाद झड़प हुई थी।