-चुनाव के लिए दो पैनल ने रविवार को किया नामांकन
-एक दिसंबर को नए अध्‍यक्ष के नाम की होगी घोषणा


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर डेल्‍टा दो में लंबी जदृदोजहद के बाद आरडब्‍ल्‍यूए चुनाव की द्वंद शुरू हो गई है। चुनाव भले ही आरडब्‍ल्‍यूए का हो लेकिन विभिन्‍न पदों पर प्रत्‍याशियों के चयन में जातिगत समीकरण को लोकसभा व विधानसभा चुनाव की भांति साधा गया है। चुनाव के लिए दो पैनल ने रविवार को नामांकन किया। दोनों पैनल ने अध्‍यक्ष व महासचिव पद के लिए गुर्जर प्रत्‍याशी पर दांव लगाया है। जिसका प्रमुख कारण सेक्‍टर में गुर्जर मतदाताओं की संख्‍या अधिक होना है। अन्‍य पदों के लिए गुर्जर के साथ ही ठाकुर, ब्राह्मण व अन्‍य जातियों का समीकरण बनाया गया है। चुनाव में नामांकन के साथ ही प्रतिद्वंदियों के चेहरे साफ हो गए हैं। जीत के लिए दोनों पैनल ने मोहरे बिछाने शुरू कर दिए हैं।


यह हैं प्रत्‍याशी
चुनाव कमेटी द्वारा रविवार को सेक्टर डेल्टा 2 में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें दो पैनल ने अपनी तरफ से नॉमिनेशन किया। अध्यक्ष पद पर बॉबी भाटी व  शैलेश भाटी, महासचिव पद पर आलोक नागर और मनीष भाटी, उपाध्यक्ष पद पर योगेंद्र सिंह और मुकेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष पद पर वीके अग्रवाल और बृजमोहन शर्मा और सहसचिव पद पर सुनीता चौधरी और राजकुमार भाटी ने नामांकन किया। चुनाव कमेटी के अध्यक्ष और जिला बार के अध्यक्ष एडवोकेट उमेश भाटी ने बताया की दो ग्रुप की तरफ से पांच-पांच पदों पर नामांकन हुआ। सोमवार को सभी नामांकनों की जांच की जाएगी और नामांकन वापसी की अंतिम डेट भी है। 1 दिसंबर को मतदान होगा।  इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष उमेश भाटी, नवीन शर्मा, राज सिंह मावी, तिलक भाटी, महेंद्र उपाध्याय, अनिल भाटी, ब्रिजेश भाटी, रिंकू भाटी , रविंद्र भाटी , रविंद्र भाटी, ,महेश नागर आदि कमेटी के सदस्य मौजूद थे।