-यहां महिलाएं उठाती हैं शादी की तैयारी का जिम्‍मा
-100 से अधिक जोड़ों का करा चुकी हैं विवाह

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: हर परिवार में शादी की खुशी अनोखी होती है। कई परिवार ऐसे हैं जिन पर गरीबी अभिशाप बन जाती है। ऐसे परिवारों के बेटियों की शादी करा उन्‍हें खुशी देने का जिम्‍मा पिछले 9 वर्ष से महिला शक्ति उत्‍थान मंडल की महिलाओं ने अपने कंधों पर उठाया है। इस बार भी 11 जोड़ों की शादी होगी। जिन लोगों की शादी होनी है उनसे संगठन की महिलाओं का दूर-दूर तक कोई रिश्‍ता नहीं है, लेकिन शादी की खुशी में संगठन की महिलाएं इस तरह से तल्‍लीन हैं जैसे शादी घर में ही हो रही है। कई दिनों से महिलाएं सामान की खरीदारी, हल्‍दी, संगीत, बारात का स्‍वागत व अन्‍य तैयारियों में लगी हुई हैं।

शादी के बंधन में बंधेंगे 11 जोड़े
संगठन की सदस्‍य रूपा गुप्‍ता ने बताया कि संगठन की सभी महिलाओं व समाज के लोगों के सहयोग से शादी की तैयारियां चल रही हैं। गरीब परिवार के 11 जोड़ों की शादी 16 फरवरी को धूम धाम के साथ सेक्‍टर अल्‍फा दो के सामुदायिक केंद्र में होगी। शादी से पूर्व 14 फरवरी को मेंहदी व संगीत की रस्‍म होगी। उन्‍होंने बताया कि विभिन्‍न संगठनों ने भी शादी में सहयोग दिया है। सभी के सहयोग से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संगठन के सहयोग से पिछले 9 वर्षों से शादी कराने का सिलसिला जारी है।