-हरियाणा से आया था नकली पनीर का वाहन
-नकली पनीर की दिल्ली-एनसीआर में होती थी सप्लाई
द न्यूज़ गली, नोएडा: त्योहारी सीजन में नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री तेजी से हो रही है। मिलावट करने वालों के द्वारा अपने फायदे के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। खाद्य विभाग के द्वारा नोएडा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 550 किलो नकली पनीर बरामद किया गया है। यह पनीर हरियाणा से आया था और दिल्ली एनसीआर में नकली पनीर की सप्लाई होती थी। विभाग ने पूरे पनीर को नष्ट कर दिया है। प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Noida: खाद्य विभाग ने नोएडा में पकड़ा 550 किलो नकली पनीर। पनीर को कराया गया नष्ट @dmgbnagar @GreaterNoidaW @ pic.twitter.com/kg5OHSjpyv
— The News गली (@The_News_Gali) October 12, 2025
लगातार जारी है कार्रवाई
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल एवं रविंद्र नाथ वर्मा की टीम द्वारा दिल्ली सहित एनसीआर के जिलों में सप्लाई करने वाले गुरस्कर हथीन मेवात हरियाणा स्थित जंगी मिल्क प्लांट के वाहन संख्या एच0आर073बी 3222 में लगभग 550 किग्रा पनीर पकड़ा गया। उक्त पनीर मिलावटी/ मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त प्रतीत होने के कारण विस्तृत जांच प्रयोगशाला से कराए जाने हेतु नमूना लेकर अवशेष लगभग 550 किग्रा पनीर भंगेल नोएडा की न्यू गढ़वाल डेयरी पर विनष्टीकरण हेतु जब्त कर सुरक्षित अवस्था में रखवाया गया था। जिसको नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से नष्ट कराया गया। त्योहारों को देखते हुए विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।
