-भूकंप आपदा को लेकर जिले में पांच स्थानों पर हुई मॉक ड्रिल
-डीएम मेधा रूपम ने मौक पर पहुंचकर टीम से की वार्ता
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भूकंप आपदा के दौरान बचाव की तैयारियों को परखने के लिए जिले में पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मेडिकल टीम, फायर विभाग, पुलिस के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों ने सभी तैयारियों को बारीकी से परखा। मॉल ड्रिल के दौरान घायलों को बचाने के साथ ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारियों को भी परखा गया। यह भी प्रदर्शित किया किया गया कि फंसे हुए लोगों को किस प्रकार से बाहर निकालें और आग पर कैसे काबू पाया जाए। मॉक ड्रिल के दौरान भारी पुलिस बल, फायर विभाग, डाक्टर व अधिकारियों को देखकर लोगों को लगा कोई घटना हो गई है। बाद में उन्हें मॉक ड्रिल की जानकारी हुई।
Greater Noida: जिम्स अस्पताल पर हुई मॉक ड्रिल के दौरान डीएम मेधा रूपम के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे @cfonoida @noidapolice @GreaterNoidaW @UPGovt @dmgbnagar pic.twitter.com/CfgrV8ZyNM
— The News गली (@The_News_Gali) August 1, 2025
डीएम ने देखी व्यवस्था
जिम्स अस्पताल पर हुई मॉक ड्रिल के दौरान डीएम मेधा रूपम के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर तैयारियों को परखा। जिम्स अस्पताल के साथ ही फायर विभाग की टीम ने यह प्रदर्शित किया कि विषम परिस्थिति में घायलों की किस प्रकार से मदद करते हुए अस्पताल में भर्ती कराना है। टीमों ने मॉल ड्रिल के दौरान यह भी दिखाया कि घटना में ऊपरी मंजिलों पर फंसे हुए लोगों को किस प्रकार से बाहर निकाला जाएगा।
