-जोंटी भाटी ने 4 प्‍वाइंट से जीती एक लाख की कुश्‍ती
-जीत दर्ज करने पर लोगों ने जोंटी को दी बधाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गांव जमालपुर के पहलवान ने हरियाणा में अपने दम का लोहा मनवाया। एक लाख की इनामी कुश्‍ती में दो अंतरराष्‍ट्रीय पहलवानों के बीच जमकर मुकाबला हुआ। मुकाबले में दोनों पहलवान बराबर रहे। बाद में 5 मिनट का मुकाबला प्‍वाइंट के आधार पर हुआ। जिसमें ग्रेटर नोएडा के पहलवान ने 4-0 से मुकाबला जीत लिया। शहर के पहलवानों के साथ ही सामाजिक लोगों ने भी जीत पर जोंटी को बधाई दी।

जोंटी ने दिखाया दम
रंजीत पहलवान ने बताया कि हरियाणा के झज्जर के डीघल गांव में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें पहले नंबर की कुश्ती एक लाख रुपए कि हुई। यह मुकाबला दिनेश गुलिया अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोरा सिंह अखाड़ा व जोंटी भाटी अंतरराष्ट्रीय पहलवान जमालपुर के बीच हुई। कुश्ती 15 मिनट चलने के बाद 5 मिनट प्वाइंटों के आधार पर कराई गई। जिसमें 4 – 0 से जोंटी भाटी ने दिनेश गुलिया को हराया और जीत दर्ज की। इस मौके पर चतर सिंह, योगी भाटी, वनीष प्रधान, परीक्षित नागर, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, बिजेंद्र भाटी, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, चमन कसाना, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान, पवन भाटी सहित अन्‍य लोगों ने बधाई दी।