-कार्यालय आते वक्‍त हेलमेट व सीट बेल्‍ट लगाना हुआ अनिवार्य
-नियम न मनाने पर कार्यालय में प्रवेश पर लगेगी रोक

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बड़ा आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत कार्यालय कार्यालय आने के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को हेलमेट व सीट बेल्‍ट लगाना अनिवार्य होगा। यदि कोई नियम का पालन नहीं करेगा तो कार्यालय में उसके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। प्रदेश के मुख्‍य सचिव के द्वारा जारी किए गए पत्र के बाद डीएम ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के बाद उन अधिकारियों व कर्मचारियों की मुश्किल बढ़ जाएगी जिनके द्वारा वाहन चलाने के दौरान हेलमेट व सीट बेल्‍ट नहीं लगाई जाती।

सुरक्षाकर्मी करेंगे जांच
आदेश में कहा गया है कि कार्यालय में प्रवेश करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों के द्वारा नियमित रूप से जांच की जाएगी। देखा जाएगा कि जो अधिकारी व कर्मचारी वाहन से कार्यालय आ रहे हैं उन्‍होंने हेलमेट या सीट बेल्‍ट लगाया है या नहीं। यदि किसी के द्वारा नियम का उल्‍लंघन किया जाता है तो कार्यालय में उसके प्रवेश पर रोक लग जाएगी। साथ ही संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। आदेश की कॉपी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी भेजी गई है।