द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पता चला है कि शुक्रवार सुबह को पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी दौरान सीएनजी पंप के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया। बदमाशों ने रुकने के बजाय सर्विस रोड से भागने की कोशिश की। पुलिस टीम के पीछा करने पर बदमाशों की बाइक फिसल गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करना शुरु कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सुमित (जिला एटा निवासी) के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश विनोद (जिला अलीगढ़ निवासी) भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे भी धर दबोचा।
अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा के साथ जिंदा और खोखा कारतूस तथा एक अवैध चाकू बरामद किए है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाश इलाके में चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।