द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: थाना दनकौर पुलिस ने मारपीट के एक संगीन मामले में तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी रविवार को थाना दादरी क्षेत्र के रिठोडी गांव से की गई है। अपराधियों की पहचान भारत भाटी, अमित कुमार और दुष्यंत बैसला के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक थार गाडी, एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 2 तमंचा और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।

क्या था मामला
इससे पहले 3 अक्टूबर 2024 को वादी ने थाना दनकौर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने साथी के साथ फरीदाबाद से यमुनानदी के रास्ते गौतमबुद्धनगर जा रहे थे। जैसे ही उनकी थार गाड़ी ग्राम अटटा गुजरान, पुस्ता रोड पर पहुंची, दूसरी थार गाड़ी ने सामने से आकर उनकी गाड़ी को रोका और हमला कर दिया। इस घटना में वादी ने थाना दनकौर में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अभी अपराधियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।