द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम राहुल पुत्र रामकिशन, मनोज पुत्र घनश्याम और जाकिर पुत्र सब्बीर हैं। पुलिस ने इन्हें आशियाना गोलचक्कर, गामा-1 से गिरफ्तार किया।

अंकित है गैंग लीडर
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी एक सक्रिय गिरोह का हिस्सा हैं, जिसका गैंगलीडर अंकित पुत्र प्रेम नारायण है। गिरोह के अन्य सदस्य राहुल, मनोज, मनीष कुमार और हर्ष उपाध्याय हैं। जाकिर चोरी के माल को खरीदने वाला दुकानदार बताया गया है। यह गिरोह रेकी कर लग्जरी वाहनों के टायर चोरी करता था और चोरी किए गए टायरों को बेचकर अवैध धन अर्जित करता था।

थाना बीटा-2 पुलिस ने पूर्व में की गई कार्रवाई के दौरान गिरोह से लगभग 30 टायर मय रिम व चोरी की गई वस्तुओं को बेचकर प्राप्त धनराशि बरामद की थी।