द न्यूज गली, नोएडा: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पारदी गिरोह के तीन इनामी बदमाशों को नोएडा थाना सेक्टर 113 पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। ये तीनों बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे और प्रत्येक पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।


कई राज्यों में सक्रिय, पुलिस की रडार पर थे बदमाश
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वीरेंद्र वर्मा, हिमांशु वर्मा और मयूर वर्मा के रूप में हुई है। ये बदमाश 2022 में थाना सेक्टर 49 में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में वांछित थे। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। गिरोह के अन्य सदस्य पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है।


खास तकनीक से देते थे वारदात को अंजाम
डीसीपी ने बताया कि पारदी गिरोह के सदस्य घुमंतू अपराधी है। जो गर्मियों के महीनों में दिल्ली-एनसीआर के पॉश इलाकों में कोठियों की रेकी करते थे। रात में एसी और कूलर की आवाज का फायदा उठाकर ये चुपचाप ताले तोड़ते थे। घरों में दाखिल होने के बाद ये सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए कपड़े उतारकर सिर्फ कच्छा-बनियान में रह जाते थे और चेहरे पर मास्क पहन लेते थे। घर के अंदर लगभग एक घंटे तक रुकते, फ्रिज में रखा सामान खाते और नकदी व गहने बनियान में छिपाकर निकल जाते थे।


गिरोह के अन्य सदस्य भी गिरफ्तार
गिरोह के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। वर्ष 2019 में इस गैंग के चार बदमाशों को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। इसके बाद 2021 में नोएडा पुलिस और यूपी एसटीएफ ने गिरोह के 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा था।


गिरोह में 12 से अधिक सदस्य, तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि गिरोह में 12 से अधिक सदस्य है। जो पूरे भारत में घूम-घूमकर अपराध करते है। इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।