-पूजा के लिए लाखों की संख्‍या में घाट पर पहुंचे भक्‍त
-विभिन्‍न स्‍थानों पर पूजा कमेटियों के द्वारा किया गया प्रसाद का वितरण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: छठ पर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए मंगलवार सुबह चार बजे से ही भक्तों का घाट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। महिलाओं के साथ ही बड़ी संख्‍या में पुरुषों ने भी घाट के पानी में खड़े होकर सूर्योदय का इंतजार किया। इस दौरान लोग भक्‍ती गीत गाते रहे। सूर्योदय होते ही भक्‍तों ने विधि विधान पूर्वक अर्घ्‍य दिया। सूर्य को अर्घ्‍य देने के बाद विभिन्‍न स्‍थानों पर बनाए गए घाट पर पूजा कमेटियों ने सभी को प्रसाद का वितरण किया।

सुरक्षा रही चाक-चौबंद
रात में चार बजे से ही भक्‍त घाट पर पहुंचना शुरू हो गए थे। इसे देखते हुए घाट के साथ ही अन्‍य स्‍थानों पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस‍कर्मियों को तैनात कर दिया गया था। घाट पर पूजा कमेटियों के द्वारा भी भक्‍तों की सुविधा के लिए विभिन्‍न इंतजाम किए गए थे। सूर्योदय होने के साथ ही भक्‍तों ने जय घोष की। इस दौरान लोगों के द्वारा आतिशबाजी भी की गई।