-नोएडा के सेक्टर 20 कोतवाली क्षेत्र का मामला, जांच में हुई पुष्टि आरोपी का नहीं है लाॅरेंस गैंग से कोई संबंध
-धमकी देने से संबंधित ऑडियो हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर हुआ था वायरल

द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 20 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैनामा लेखक को धमकी देने के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी पक्ष प्रभात झा ने धाक जमाने के लिए लाॅरेंस बिश्नोई का नाम लेकर बैनामा लेखक को धमकी दी थी जबकि प्रभात को लाॅरेंस गैंग से कोई संबंध नहीं है। विवाद मकान कब्जे को लेकर पिछले तीन साल से चल रहा है।

वर्ष 2022 में दर्ज हुई थी पहली एफआईआर
प्रभात झा पुत्र महेश झा निवासी महावीर अपार्टमेंट सेक्टर 29 नोएडा के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी दिए जाने के संबंध में थाना सेक्टर 20 पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। वादी बैनामा लेखक है जिनके माध्यम से नरेश तलवार निवासी मकान नंबर 1147 सेक्टर 29 नोएडा अपना मकान बेच रहे थे, जिसे विपक्षी प्रभात झा द्वारा लिखने से मना किया गया, क्योंकि उक्त मकान पर वर्तमान में विपक्षी प्रभात झा का अवैध कब्जा है। वादी मुकदमा और अभियुक्त प्रभात झा एक दूसरे से कई वर्षों से परिचित हैं। दौराने जांच यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि नरेश तलवार के मकान पर अवैध कब्जा के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा वर्ष 2022 से पंजीकृत है, जिसमें विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा चुकी है। दोनों पक्ष प्रॉपर्टी एवं संपत्ति के लेखन व क्रय-विक्रय का कार्य करते हैं। आरोपी प्रभात झा के द्वारा वादी उपरोक्त को डराये जाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया गया है। अब तक की जांच से लॉरेंस का प्रतिवादी प्रभात झा से संबंध नहीं पाया गया है।