द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तके बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम “Connecting Dots: Journey Beyond, का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को न केवल संस्थान से परिचित कराना था, बल्कि उन्हें आने वाले चार वर्षों की यात्रा के लिए मानसिक रूप से तैयार करना भी था। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष मनोहर थहरानी एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ की। प्रोफेसर राजीव अग्रवाल ने कहा कि लॉयड का लक्ष्य ऐसे विद्यार्थियों को तैयार करना है जो आधुनिक उद्योग जगत की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें और तकनीकी के साथ-साथ व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी सक्षम हों। आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर एसजी देशमुख ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी, जिसे हम Gen Z कहते हैं, वह नई सोच और नवीन दृष्टिकोण की धनी है। उन्होंने छात्रों को भारत की आधुनिक संरचना का आधार बताते हुए उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।

अनुभव दिखाता है मार्ग
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के प्रिंसिपल कंसल्टेंट अरुण जैन ने कहा कि असफलताएँ जीवन का हिस्सा हैं और उनसे मिलने वाला अनुभव ही आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। उन्होंने छात्रों को आलोचनात्मक सोच को विकसित करने पर विशेष बल दिया। फाइजरव के वाइस प्रेसिडेंट वेद आर्य ने छात्रों को अपनी स्वयं की विशेषता (USP) पहचानने और उसे निखारने की सलाह दी। उद्यमी सरबजीत सिंह ने छात्रों में उद्यमिता की भावना को प्रज्वलित करते हुए कहा कि सपनों को साकार करने के लिए जोखिम उठाना जरूरी है और यही एक सफल उद्यमी की पहचान है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में 800 से अधिक छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।