-डीजल खत्म होने के कारण नहीं चला डीजी सेट
-मेंटेनेंस कार्यालय पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सुपरटेक इकोविलेज वन के निवासियों को आए दिन किसी न किसी परेशानी से दो-चार होना पड़ता है। बृहस्पतिवार रात में सोसायटी में टोटल ब्लैक आउट हो गया। गर्मी में हजारों लोग पांच घंटे तक बिना बिजली के रहे। रोशनी के लिए लोगों का टार्च व मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ा। रात में मेंटेनेंस कार्यालय पहुंचकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। डीजी सेट चालू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज एक सोसाइटी में सुबह से डीजी सप्लाई पर चल रही थी बिजली, डीजल खत्म होने पर रात 7 बजे से 10 बजे तक रहा ब्लैकआउट @GreaterNoidaW @OfficialGNIDA @WestGreno @dmgbnagar @UPGovt @abhishek_nefowa @nefowaoffice pic.twitter.com/xJMNDTb1Mh
— The News गली (@The_News_Gali) August 1, 2025
खत्म हो गया डीजल
भारी बारिश के कारण लाइट नहीं आ रही थी। डीजी सेट से सप्लाई दी जा रही थी। कुछ ही देर में डीजी सेट में डीजल समाप्त हो गया। इस कारण पूरी सोसायटी में अंधेरा छा गया। रात लगभग 7 से 10 बजे तक लोग अंधेरे में रहे। डीजी सेट चालू होने के बाद राहत मिली, लेकिन रात में 12 बजे दोबारा वही समस्या खड़ी हो गई। सोसायटी के लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपए मेंटेनेंस लेने के बाद भी डीजल का स्टाक नहीं रखा जाता है। मेंटेनेंस विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन कोई न कोई समस्या खड़ी हो जाती है।
