-कौशल विकास के तहत छात्रों ने स्‍कूल में की फील्‍ड विजिट
-छात्रों ने स्कूल की कई विद्युत समस्याओं का किश्‍स समाधान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: SRF Foundation और Schneider Electric द्वारा संचालित बेसिक इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम (BETP) के प्रशिक्षुओं ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सादोपुर में फील्ड विज़िट की। फील्‍ड विजिट में प्रशिक्षण प्राप्‍त करने वाले छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सादोपुर में बिजली की कई समस्‍याओं को तुरंत हल कर दिया। छात्रों के प्रयास से स्‍कूल में पिछले लंबे समय से चल रही बिजली की समस्‍या का निस्‍तारण हो गया। स्‍कूल के स्‍टाफ ने छात्रों के हुनर को सराहा।

24 घंटे मिलेगी बिजली
अमित नागर ने बताया कि कौशल विकास को मजबूत करने के उद्देश्य से SRF Foundation और Schneider Electric द्वारा संचालित बेसिक इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम (BETP) के प्रशिक्षुओं ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय सादोपुर में फील्ड विज़िट की। BETP प्रशिक्षण केंद्र नंबरदार कॉम्प्लेक्स, सादोपुर की झाल पर है। फील्ड विज़िट के दौरान छात्रों ने स्कूल की कई महत्वपूर्ण विद्युत समस्याओं का समाधान किया। स्कूल में लंबे समय से समर कनेक्शन बंद पड़ा था, BETP के प्रशिक्षुओं ने ठीक कर चालू किया। साथ ही स्कूल का सोलर सिस्टम भी कई वर्षों से बंद था। आसपास सोलर का कोई मिस्त्री उपलब्ध न होने की वजह से स्कूल इसे दुरुस्त नहीं करा पा रहा था। BETP के छात्रों ने सोलर का कनेक्शन दोबारा जोड़कर सिस्टम को पूरी तरह चालू कर दिया। जिससे विद्यालय में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो गई। स्‍कूल के शिक्षक भूपेंद्र नागर ने बताया कि छात्रों द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत उपयोगी रहा। उन्होंने कहा कि SRF Foundation और Schneider Electric की यह पहल न केवल तकनीकी मदद पहुँचाती है, बल्कि युवाओं को वास्तविक कार्य का अनुभव भी देती है। इस अवसर SRF फाउंडेशन से अमित नागर, ट्रेनिंग कर रहे मनोज कुमार, विकल, सागर, सन्तोष, शिवा,निशांत,सचिन,शिवम्, कृष आदि लोग उपस्थित थे।