द न्यूज गली, नोएडा : जिलेभर में सड़कों पर बिना फिटनेस और नियमों की अनदेखी करते हुए दौड़ रहे वाहनों पर परिवहन विभाग ने पिछले सात महीनों में बड़ी सख्ती दिखाई है। विभाग की प्रवर्तन टीमों ने कुल 13,653 वाहनों का चालान किया, जबकि 2,256 वाहन जब्त किए गए। इस व्यापक अभियान के दौरान विभाग ने अब तक 5.65 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला है।
ग्रेप-2 लागू होने के बाद बढ़ी सख्ती
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, 18 अक्तूबर को ग्रेप-2 लागू होने के बाद विभिन्न स्थानों पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अवधि में ही 1,300 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से 899 का चालान और 401 वाहनों को जब्त किया गया। इस दौरान 22.50 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
धुआं फैलाने वाले वाहनों पर खास नजर
अधिकारियों का कहना है कि बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कई वाहन मालिक बिना फिटनेस और पुराने, धुआं छोड़ने वाले वाहनों को सड़कों पर उतार रहे हैं। ऐसे वाहन न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं बल्कि शहर की हवा को भी गंभीर रूप से प्रदूषित करते हैं। इसी कारण सख्त कदम उठाना अनिवार्य हो गया है।
सात महीनों से जारी निगरानी
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई केवल ग्रेप लागू होने के बाद ही नहीं, बल्कि अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार चले सात महीने के निरीक्षण अभियान का परिणाम है। विभाग ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे नियमों के अनुरूप वाहन संचालन करें और समय पर वाहनों की फिटनेस कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा, प्रवर्तन टीमें कठोर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगी।
