-सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच विमान उड़ाकर किया गया ट्रायल
-सरकार ने अप्रैल 2025 रखा है एयरपोर्ट शुरू होने का लक्ष्‍य

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अरबों रुपये की लागत से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रह है। गुरूवार को एयरपोर्ट पर विमान उड़ाकर ट्रायल लिया गया। ट्रायल के दौरान तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के साथ ही सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम भी किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि बिना किसी बाधा के ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा। विशेषज्ञों ने कुछ सुझाव दिए हैं, उस पर जल्‍द अमल किया जाएगा।

सफल ट्रायल पर जताई खुशी
एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया पिछले कुछ वर्ष से चल रही है। प्रदेश सरकार के महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍टों में से एक जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट भी है। मुख्‍यमंत्री स्‍वयं कई बार एयरपोर्ट का दौरा कर चुके हैं। एयरपोर्ट पर ट्रायल की तैयारी पिछले कुछ दिन से चल रही थी। गुरूवार को ट्रायल के लिए तकनीकी विशेषज्ञों के साथ ही अधिकारी भी पहुंचे। तैयारियों के बाद जब ट्रायल पूरा हो गया तो सभी ने खुशी जताई व एक दूसरे को बधाई दी।

अप्रैल 2025 की तरफ बढ़ाया कदम
सुविधाओं के मामले में नोएडा इंटर नेशनल की गिनती विश्‍व के चुनिंदा एयरपोर्ट में होगी। यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी है। एयरपोर्ट का निर्माण 1334 एकड़ में किया जा रहा है। जिसका रनवे 60 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। रनवे को इस प्रकार से बनाया जा रहा है कि भारी बारिश के दौरान भी किसी प्रकार की समस्‍या न हो। अधिकारियों का दावा है निर्धारित समय पर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा।