द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में आत्महत्या करने वाली बीडीएस की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्मशांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी ने 2 मिनट का मौन रख उन्हें नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के डीन,एचओडी, फैकल्टी और छात्र मौजूद रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा इस दुखद घटना को लेकर हमारी संवेदना मृतक छात्रा के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। इस तरह की घटना से संस्थान का नाम खराब होता है। शिक्षक और छात्रों के बीच ऐसा रिश्ता होना चाहिए जो अपनी समस्या बिना संकोच से बता सके। इस दौरान प्रो चांसलर वाइके गुप्ता, वाइस चांसलर डाक्टर सिबाराम खारा, रजिस्ट्रार डाक्टर विवेक कुमार, एडमिशन डायरेक्टर डाक्टर राजीव गुप्ता, डीन रिसर्च डाक्टर भुवनेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

