द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मोबाइल चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं में लिप्त दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों आरोपियों को मेट्रो यार्ड के नीचे से दबोचा गया।

कम उम्र के हैं दोनों आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र विजय मसी (उम्र 23 वर्ष) निवासी ग्राम कवाली, थाना उगेली, बदायूं (वर्तमान पता – ग्राम छिजारसी, सेक्टर-63, नोएडा) और आशु उर्फ संतोष पुत्र प्रहलाद (उम्र 25 वर्ष) निवासी मोजमपुर घौचा, बदायूं (वर्तमान पता – झुग्गी झोपड़ी, सेक्टर-63, नोएडा) के रूप में हुई है।

कई केस है दर्ज
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आकाश पर पहले से ही 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराएं शामिल हैं। वहीं आशु पर आबकारी अधिनियम समेत तीन मामले दर्ज हैं।