द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 113 कोतवाली पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को धर दबोचा है। बदमाशों के कब्जे से चोरी का मोबाइल, घटना में इस्तेमाल बाइक व तमंचा बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अनमोल व विशाल के रूप में हुई है। दोनों को सेक्टर 76 की सब्जी मंडी के समीप से पकड़ा गया है।
बदायूं से आकर करते थे अपराध
पकड़े गए दोनों आरोपी मूल रूप से बदायूं के रहने वाले है। वर्तमान में दोनों नोएडा के जेजे काॅलोनी सेक्टर 78 में रह रहे थे। आरोपी बदायूं से यहां आकर अपराध करते थे और मौका मिलते ही फरार हो जाते थे। इस बार आरोपी पुलिस के चंगुल से नहीं बच पाए और पुलिस ने बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
शाम के समय करते थे अपराध
पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने बताया है कि वह शाम के समय अपराध की घटना को अंजाम देते थे। जब फैक्ट्री के कर्मचारी शाम को ड्यूटी समाप्त कर बाहर निकलते थे तभी अपराधी उनको अपना निशाना बनाते थे।
