द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दनकौर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। यह हादसा यमुना सिटी के सेक्टर-25 में एक बिल्डर प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन साइट पर हुआ, जहां यूपीवीसी ग्लास लगाने का कार्य चल रहा था। मृतकों की पहचान गाजियाबाद के ढबारसी गांव निवासी आमिर (19) और सुहैल (23) के रूप में हुई है। दोनों मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे और शनिवार की रात करीब 27वीं मंजिल पर अन्य कारीगरों के साथ कार्यरत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काम के दौरान अचानक बिजली की आपूर्ति बंद हो गई जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों युवक ऊंचाई से नीचे गिर गए।

डाॅक्टरों ने किया मृत घोषित
स्थानीय मजदूरों और गार्डों ने तुरंत दोनों को गंभीर अवस्था में पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और कुछ किसान नेताओं के साथ मिलकर बिल्डर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद बिल्डर ने परिजनों को आर्थिक मदद और एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

नहीं दी लिखित शिकायत
थाना दनकौर के प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक मृतकों के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत प्राप्त होने पर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शोक में डूबा परिवार
घटना के बाद से आमिर और सुहैल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दोनों युवक अपने घर के आर्थिक सहारे थे। परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है।