द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ के बाद हत्या और ठगी के आरोप में वांछित दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में हिरासत में लिया गया है। इनके कब्जे से अवैध हथियार, भारी मात्रा में नकदी व विदेशी करेंसी, चोरी की बाइक और अन्य आपराधिक सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाशों ने दो दिन पहले नोएडा में मनी एक्सचेंजर ओमपाल सिंह की हत्या कर दी थी।

एलिवेटेड रोड के नीचे हो रही थी चेकिंग
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि घटना उस समय हुई जब थाना सेक्टर-24 की पुलिस टीम सेक्टर-54 स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे चेकिंग कर रही थी। तभी एनटीपीसी की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन सवार भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान मुकुल शर्मा निवासी वसुंधरा, गाजियाबाद और आकाश उपाध्याय निवासी सेक्टर-20, नोएडा के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने 11 जून को फॉरेन करेंसी एक्सचेंज करने वाले व्यापारी ओमपाल भाटी की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद ये दिल्ली भागने की फिराक में थे।

किराए के मकान का जाल, विदेशी मुद्रा की ठगी और हत्या
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये बदमाश फॉरेन करेंसी एक्सचेंज करने वाले दुकानदारों को निशाना बनाते थे। पहले ऐसे मकानों को चुनते जहां “टू-लेट” का बोर्ड लगा होता और उन्हें अस्थाई तौर पर किराये पर लेकर ठगी की योजना बनाते। इस केस में भी आरोपी ओमपाल भाटी को सेक्टर-12 के एक किराए के मकान में बुलाकर असलहे के बल पर उसकी विदेशी मुद्रा लूटने की कोशिश की गई। विरोध करने पर उसे गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड पिता और सहयोगी भी गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाशों की निशानदेही पर उनके पिता अजय कुमार शर्मा उर्फ अज्जू (जो इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है) को वसुंधरा, गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। इसके अलावा, आरोपियों को दिल्ली में पनाह देने वाले आर्यन यादव को भी पकड़ा गया है। पूछताछ में आर्यन को घटना के बाद ठगे गए पैसों में से ₹10,000 भी दिए गए थे।

बरामद हुआ बड़ा आपराधिक सामान
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक पिस्टल (.32 बोर), एक तमंचा (.315 बोर), ₹4 लाख नकद, 9,900 कनाडाई डॉलर (भारतीय मूल्य ₹6.27 लाख), 30 दिरहम (UAE करेंसी) और खून से सने कपड़े, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त मुकुल शर्मा और आकाश उपाध्याय पर पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, ठगी, और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत चार-चार केस शामिल हैं। साथ ही, इस गिरोह ने इससे पहले 14 मई 2025 को वसुंधरा, गाजियाबाद में भी इसी प्रकार की ठगी की थी, जिसमें 8,000 दिरहम की विदेशी मुद्रा ठगी गई थी।