-चाई-3 सेक्टर में अवैध रूप से काटे गए थे पेड़
-मंगलवार शाम चार बजे तक टीम से मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश भर में चल रहे पौधा रोपण अभियान को जिले में झटका लगा है। सोमवार को पर्यावरण मंत्री केपी मलिक अभियान चलाकर ग्रेटर नोएडा में पौधा लगा रहे तो दूसरी तरफ महज कुछ किलोमीटर दूर चाई-3 सेक्टर की ग्रीन बेल्ट में चोरी-छिपे 100 पेड़ काट दिए गए। लोगों ने घटना की जानकारी पर्यावरण प्रेमी विक्रांत तोंगड़ को दी थी। उनके द्वारा की गई शिकायत के बाद प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है।
लिया कड़ा एक्शन
प्रभागीय वनाधिकारी ने मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल दो वन दरोगा लव कौशिक व अभिज्ञान सूर्यवंशी के नेतृत्व में टीम का गठन कर महज एक दिन यानी मंगलवार शाम तक रिपोर्ट मांगी है। कहा है कि यह भी जांच करें कि पेड़ किस प्रजाति के थे, कितने पेड़ काटे गए और उनका आकार कितना था। टीम यह भी जांच करेंगी कि पेड़ काटने की अनुमति किसी के द्वारा दी गई थी या नहीं। अनुमति न होने पर आवश्यक कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है।
