द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत हरिद्वार (उत्तराखंड) से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। मामला लड़कियों के घर से बिना बताये नाराज होकर चले जाने का था। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के जरिए तलाश शुरू की गई।

काउंसलिंग कराई गई
4 अक्टूबर को दोनों बालिकाएं हरिद्वार से सकुशल बरामद कर ली गईं। परिजनों को सौंपने से पहले मिशन शक्ति टीम द्वारा लड़कियों और उनके माता-पिता की काउंसलिंग की गई।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर चल रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।