द न्यूज़ गली, नोएडा : सेक्टर 142 कोतवाली पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। यह मुठभेड़ जैन पार्क के समीप हुई। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान अर्जुन सिंह उर्फ कन्हैया और प्रियांशु उर्फ भठिंडा के रूप में हुई है। अर्जुन नोएडा के इलाहाबास का रहने वाला है जबकि प्रियांशु दुजाना गांव का रहने वाला है। दोनों के एक अन्य साथी अभिषेक उर्फ मोटा को भी मौके से धर दबोचा गया है।

चोरी की घटना को देते थे अंजाम
कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बदमाशों पर तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के कब्जे से चोरी की स्कूटी, तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है। गोली से घायल हुए दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।