द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 49 में नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो लोग नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बरौला गांव का है मामला
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी अनुज कुमार सैनी ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता प्रदीप कुमार ने बीती रात को राधे चैहान तथा देवेंद्र चैहान को नामित करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि उनका आरोप है कि यह लोग ग्राम बरौला स्थित नोएडा प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार कई बार नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवा दिया, लेकिन आरोपी देर सवेर कार्य को जारी रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार अवैध निर्माण से नोएडा का सुनियोजित विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।