द न्यूज गली, नोएडा : फेज दो कोतवाली पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी-फल की मण्डियों व साप्ताहिक बाजारों में मौका पाकर लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल, तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है।
इनकी हुई धरपकड़
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को धर दबोचा है उनकी पहचान आकाश भाटी, रोहित भाटी के रूप में हुई है। आरोपी भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी-फल की मण्डियों व साप्ताहिक बाजारों में मौका पाकर लोगों के मोबाइल फोन चोरी करते थे।
ऐसे करते थे अपराध
आरोपी नियमित रूप से लगने वाली मण्डी तथा साप्ताहिक बाजार में आने वाले लोगों को चिन्हित करते थे। ग्राहकों का ध्यान भंग होने की प्रतीक्षा करते थे तथा थोड़ी सी भी चूक होने पर तुरन्त मोबाइल फोन लेकर गायब हो जाते थे। पकड़े जाने के डर से केवल वाट्सएप कॉल का प्रयोग करते थे ताकी पुलिस इनको ट्रेस न कर सके। आरोपियों का कोई निश्चित ग्राहक नहीं होता था, यह तोल मोल करके जहाँ भी इनको अधिक दाम मिलता था वही मोबाइल फोन को बेच देते थे। दोनों बदमाश बिसरख के रहने वाले है।
