-किसानों के बच्चों को स्कूल में नहीं देते हैं दाखिला
-सरकारी आदेश का भी नहीं करते हैं पालन

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: शिव नादर एवं मयूर स्कूल भारतीय किसान यूनियन के निशाने पर आ गए हैं । किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है। आरोप है कि दोनों स्कूलों के द्वारा किसानों के बच्चों को अपने स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाता है। और तो और आरटीई के तहत प्रवेश देने में भी सरकारी आदेशों का भी पालन नहीं किया जाता। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर निर्णय लिया है कि 18 सितंबर को स्कूल पर महापंचायत की जाएगी। किसानों का कहना है कि महापंचायत में आगे का निर्णय लिया जाएगा

नहीं मानते सरकारी आदेश
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सुनील प्रधान का कहना है कि दोनों स्कूलों के द्वारा सरकारी आदेशों का पालन नहीं किया जाता है। अस्पताल एवं स्कूलों को प्राधिकरण द्वारा बहुत सस्ते में जमीन दी है। प्राधिकरण द्वारा लीज डिड में किसान व मजदूर के लिए 25 परसेंट का कोटा नियुक्त कर रखा है। लेकिन कोई भी स्कूल एवं हॉस्पिटल इन नियमों का उल्लंघन करता है। किसान मजदूर के साथ अन्याय हो रहा है। इस मौके पर मटरू नागर,  प्रेम कुमार, बेली भाटी, सचिन कसाना, मनीष सिंह, राहुल सिंह, अशोक कुमार शर्मा, कपिल तंवर, विध त्यागी, इंदरीश चेची, अंकित कुमार, सचिन ,संदीप सिंह, अजीत अधाना, बेगराज प्रधान, राजेश प्रधान, अमित डेढा, प्रदीप नागेश, राजमल  सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।