द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 142 पुलिस और सीडीटी टीम सेंट्रल नोएडा जोन ने संयुक्त ऑपरेशन में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हितेश और दीपांशु कश्यप शामिल हैं। चेकिंग के दौरान इन्हें सेक्टर 140 कट के पास सर्विस रोड से पकड़ा गया।
बरामद सामान और अवैध हथियार
आरोपियों के पास से एक चोरी की Hyundai Aura कार, एक Oppo मोबाइल फोन, 1000 रुपये नगद, एक वोटर आईडी कार्ड, .32 बोर का अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया।
चोरी का तरीका
आरोपियों ने अपने सह-आरोपी आदित्य, राहुल कश्यप, किशन कुमार और अतुल कुमार के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में गाड़ियों की रेकी कर उनके लॉक तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। ये लोग टैक्सी ड्राइवर बनकर यात्रियों को झांसा देते थे। रास्ते में चाय या अन्य बहाने से गाड़ी रोककर यात्रियों के सामान और बैग चोरी कर फरार हो जाते थे। चोरी के सामान को बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे।
गिरफ्तारी पर 25 हज़ार का ईनाम
पुलिस को पता चला है कि उनके अन्य सह-आरोपी आदित्य, राहुल, किशन और अतुल पहले ही दिल्ली के कश्मीरी गेट थाने के मामले में गिरफ्तार होकर न्यायिक हिरासत में है। चोरी की घटनाओं का खुलासा करने वाली टीम को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
