द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-24 और थाना सेक्टर-49 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घरेलू सहायिका बनकर घरों से कीमती आभूषण चोरी करने वाली दो महिलाओं को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपितों के कब्जे से लगभग 85 लाख रुपये की ज्वैलरी/डायमंड और करीब 2.89 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
कैसे हुई गिरफ्तारी
सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय खुफिया इनपुट और सर्विलांस के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की पहचान हुई। पता चला कि वे पश्चिम बंगाल में हैं। इसके बाद दोनों थाना टीम पश्चिम बंगाल रवाना हुई और 19 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर उन्हें पूर्वी मेदिनीपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्हें स्थानीय अदालत (मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल) में पेश किया गया, जहाँ से तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला। अब आरोपितों को गौतमबुद्धनगर की अदालत में पेश किया जा रहा है।
चोरी का तरीका
पुलिस के अनुसार दोनों महिलाएं पिछले 5 वर्षों से नोएडा में रहकर घरेलू सहायिका के रूप में काम ढूँढती थीं। काम मिलने पर मौका देखकर घरों से गहने व नकदी चोरी कर लेती थीं और फिर उस घर में दोबारा काम करने नहीं जाती थीं। चोरी का सामान गलाकर या राह चलते लोगों को ‘मजबूरी बताकर’ बेच देती थीं।
पूछताछ में कबूलनामा
पहली आरोपिता मामूनी जना ने बताया कि उसने सेक्टर-12 पी-ब्लॉक के एक घर से ज्वैलरी चोरी की थी। चोरी के कुछ गहने बेचकर उसे करीब 3 लाख रुपये मिले, जिनमें से कुछ खर्च कर दिए थे।
दूसरी आरोपिता आशा ने बताया कि वह सेक्टर-49 में काम के दौरान खुली अलमारी से सोने के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गई थी। बाद में कुछ गहने गलवाए और कुछ बेचे, जिससे करीब 1.34 लाख रुपये मिले।
