द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने सार्वजनिक स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त रुख अपनाते हुए सेक्टर-96 स्थित यूनिटेक गोल्फ एंड कंट्री क्लब पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। क्लब पर आरोप है कि वह खुले में कूड़ा फेंक रहा था और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) के नियमों का पालन नहीं कर रहा था।

औचक निरीक्षण किया गया
यह कार्रवाई शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान की गई। निरीक्षण दल में जनस्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल तथा इंदुप्रकाश सिंह शामिल थे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि क्लब परिसर के पीछे और सड़क किनारे पुराने कूड़े का ढेर जमा किया गया है, जिसे लंबे समय से हटाया नहीं गया था। प्राधिकरण ने क्लब प्रबंधन को एक दिन के भीतर कूड़ा हटाने का निर्देश भी दिया है।

सख्ती से होगा निपटारा
जनस्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि आगे से भी यदि किसी संस्था या परिसर द्वारा खुले में कूड़ा फेंकने की शिकायत मिलती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।