-सरकार से वार्ता का इंतजार कर रहा संयुक्‍त किसान मोर्चा
-25 फरवरी को डीएम से करेंगे मुलाकात

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: किसानों की लंबित मांगों पर संयुक्‍त किसान मोर्चा दोबारा रणनीति बनाने पर जुट गया है। चाई सेक्टर स्थित किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास जतन प्रधान के आवास पर SKM की महत्‍वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में संयुक्‍त किसान मोर्चा में शामिल संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया। पूर्व में हुए आंदोलन व मांगों पर सभी ने अपने-अपने विचार व्‍यक्‍त किए। 25 फरवरी को डीएम मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात के बाद आगे की रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया।

संगठनों ने जताई नाराजगी
जिले के तीनों प्राधिकरणों एवं बिल्डर परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को 10 प्रतिशत प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने तथा किसानों के अन्य मुद्दों पर शासन प्रशासन की तरफ से दिए गए आश्वासनों एवं प्राधिकरणों तथा शासन एवं अन्य संस्थानों के साथ वार्ताओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। शासन प्रशासन के ढीले रवईये पर संगठनों ने गहरी नाराजगी जताई। सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि 25 फरवरी  को सुबह 11 बजे घटक संगठनों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से मिलकर उक्त मुद्दों को समय से तय कराने के सम्बन्ध में सरकार से जवाब देही की मांग करेगा।  किसान संगठनों ने तय किया है कि नए भूमि अधिग्रहण कानून एवं 10 प्रतिशत प्लॉट के किसानों के संवैधानिक अधिकार को निश्चित तौर पर तय कराने हेतु दिनांक 25 फरवरी को ठोस रणनीति का ऐलान किया जाएगा।