द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश के उद्योगों को वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का मंच सज चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इस मेगा इवेंट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन से एक दिन पहले यानी आज (बुधवार) शाम ग्रेटर नोएडा पहुंच रहे हैं।

2500 कंपनियां करेंगी शिरकत, 10 विशाल हॉल में लगेगी प्रदर्शनी
ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में आयोजित इस प्रदर्शनी में देश-विदेश की लगभग 2500 कंपनियां अपनी सेवाएं और उत्पाद प्रस्तुत करेंगी। आयोजन 10 विशाल हॉलों में फैला होगा, जहां विविध क्षेत्रों की उत्कृष्ट तकनीकों, इनोवेशन और सेवाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

पीएम का दौरा, संवाद और फोटो सत्र
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वे स्टॉलों का अवलोकन करने के साथ-साथ उद्यमियों से संवाद भी करेंगे। साथ ही, गौतमबुद्धनगर के प्रमुख उद्यमियों के साथ एक फोटो सत्र भी प्रस्तावित है, जिसकी अंतिम स्वीकृति प्रधानमंत्री कार्यालय से लंबित है।

सीएम योगी आज ग्रेनो में, नोएडा एयरपोर्ट भी जा सकते हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम ग्रेटर नोएडा पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। सूत्रों के अनुसार, वे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी दौरा कर सकते हैं। ऐसे संकेत हैं कि 30 अक्तूबर को प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं, जिसकी तैयारियों की समीक्षा सीएम पहले करेंगे।

ड्रोन और पैराग्लाइडर पर प्रतिबंध
विशेष सुरक्षा उपायों के तहत, ड्रोन, रिमोट-ऑपरेटेड एयरक्राफ्ट, गुब्बारे और पैराग्लाइडर उड़ाने पर 24 घंटे का प्रतिबंध रहेगा। यह बुधवार मध्यरात्रि से गुरुवार रात 12 बजे तक लागू रहेगा।