द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) की दुकानों और संपत्तियों के खरीदारों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। करीब एक दशक पहले 95 फीसदी भुगतान करने के बावजूद दुकानों और प्रॉपर्टी पर कब्जा न मिलने से नाराज खरीदारों ने सेक्टर-90 स्थित भूटानी अल्फाथंब परियोजना के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द कब्जा देने की मांग की।

10 साल बाद भी अधूरी परियोजनाएं
डब्ल्यूटीसी की नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर में कई परियोजनाएं चल रही है, जिन्हें भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है। खरीदारों का कहना है कि उन्होंने 2010 में ग्रेटर नोएडा के टेकजोन स्थित डब्ल्यूटीसी परियोजना में दुकानें बुक कराई थी, लेकिन एक दशक बाद भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।

खरीदार लंबे समय से कर रहे इंतजार
सेक्टर-132बी में स्थित डब्ल्यूटीसी सीबीडी परियोजना में भी यही स्थिति बनी हुई है। खरीदारों ने बताया कि अधूरे निर्माण के कारण वे लंबे समय से इंतजार कर रहे है, लेकिन बिल्डर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा। रविवार को जब प्रदर्शनकारी भूटानी अल्फाथंब परियोजना के बाहर पहुंचे, तो बिल्डर प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया और उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।

वर्चुअल स्पेस बुकिंग में भी देरी
कुछ खरीदारों ने बताया कि उन्होंने 2018 और 2019 में वर्चुअल स्पेस की बुकिंग की थी और 75 से 95 फीसदी तक भुगतान कर चुके है। उन्हें 2021 तक स्पेस मिलना था, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। विपुल गुप्ता का कहना है कि 2019 में 26 लाख रुपये देकर वर्चुअल स्पेस बुक किया था, जो 2021 में मिलना था। रेरा की समय-सीमा पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हुआ। वहीं दूसरी और राजश्री गुप्ता ने कहा 2018 में बुकिंग की थी, 75 फीसदी भुगतान कर दिया, लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं हुआ।