-प्राधिकरण व प्रशासन के अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
-25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा आयोजन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2025) का भव्य आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक किया जाएगा। अल्टिमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर की थीम पर आधारित ट्रेड शो विस्तृत प्रदर्शनी श्रेणियों, अंतरर्राष्ट्रीय खरीदार प्रतिनिधिमंडल, ओडीओपी शोकेस और एक्सपोर्ट प्रमोशन ज़ोन को प्रस्तुत करेगा। एमएसएमई विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान शो की तैयारियों को लेकर प्राधिकरण, प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों का भव्य प्रदर्शन बनाने के लिए शो की सफल योजना बनाना बेहद आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।
निर्यात का द्वार
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह ट्रेड शो प्रदेश की औद्योगिक और निर्यात क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने अधिकारियों को प्रदर्शनी स्थल की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण, स्वच्छता, आगंतुकों की सुविधा और प्रतिभागियों के लिए आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस-2025 अपने पिछले संस्करणों से भी अधिक सफल होगा। उन्होंने कहा यह हमारे उद्यमियों, कारीगरों और उद्योगों के लिए निर्यात का द्वार है। सरकार सभी हितधारकों के बीच निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि यह आयोजन प्रभावशाली साबित हो और हमें ट्रिलियन-डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर अग्रसर करे। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट अध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार और सीईओ, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड सुदीप सरकार ने यूपीआईटीएस-2025 की तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने स्थल के लेआउट एवं प्रदर्शनी हॉल, विश्वस्तरीय सुविधाएँ, परिवहन कनेक्टिविटी, समर्पित पार्किंग ज़ोन और बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आगंतुकों की सहभागिता, प्रचार-प्रसार, बी2बी हैंडहोल्डिंग और घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए सहज अनुभव सुनिश्चित करने हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी।
