द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 113 की पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 19 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद की गई हैं। गिरोह द्वारा नोएडा समेत आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था।

गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस को इस गिरोह की गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 29 मई को पर्थला डूब क्षेत्र में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ और उनकी निशानदेही पर चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए गए। बरामद वाहन अलग-अलग स्थानों से चोरी किए गए थे और गिरोह इन्हें ग्रामीण इलाकों में बेचने की तैयारी में था।

गिरफ्तार आरोपितों के नाम और पृष्ठभूमि
-मोहित सिंह (उम्र 19 वर्ष), निवासी बजरिया, थाना महोबा, वर्तमान में बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा
-ओमवीर कुमार (उम्र 19 वर्ष), निवासी लिधौरा, मसूदपुर, थाना पनवाड़ी, महोबा, वर्तमान पता बरौला, नोएडा
-आकाश सिंह (उम्र 21 वर्ष), निवासी कैथा, थाना राठ, हमीरपुर, वर्तमान में बरौला, नोएडा
-रोहित कुमार (उम्र 28 वर्ष), निवासी भलवा, थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, वर्तमान में बरौला, नोएडा
-आनंद कुमार (उम्र 23 वर्ष), निवासी अटकुंआ, थाना चरखारी, महोबा, वर्तमान में बरौला, नोएडा

अपराध करने का तरीका
पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया है कि वह ऐसे दोपहिया वाहन चोरी करते थे जो एक-दो साल पुराने होते थे। वह पहले चाबी से लॉक खोलने का प्रयास करते और अगर इससे काम न बने तो लॉक को तोड़ देते थे। चोरी के बाद वाहनों को कुछ समय तक नोएडा के सुरक्षित ठिकानों पर छिपाकर रखते थे, फिर उन्हें हमीरपुर, महोबा और राठ जैसे इलाकों में ले जाकर बेच देते थे। वाहनों को या तो चलाकर ले जाया जाता था या फिर बसों में लादकर भेजा जाता था।

पुलिस की सतर्कता से बड़ा नुकसान टला
पुलिस का मानना है कि यदि समय रहते यह कार्रवाई न की जाती, तो ये वाहन गिरोह द्वारा बेच दिए जाते और अपराधियों का नेटवर्क और फैलता। नोएडा पुलिस ने इस कार्रवाई को एक बड़ी कामयाबी बताया है और जनता से अपील की है कि वह अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।